
चौक-चौराहे के बाद अब हमारी – पुलिस घर में घुसकर रिश्वत ले रही है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे सिपाही हरलाखी थाना में तैनात सब-इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अरुण कुमार सिंह को सस्पेंड दिया। मधुबनी पुलिस का एक हफ्ते में यह दूसरा कारनामा है। अभी एक हफ्ते भी नहीं हुए जब एएसआई प्रमोद कुमार को अपने आवास पर पीड़ित से पैसे लेते हुए पाया गया था, जिसके बाद उन्हें भी निलंबित किया गया था।
मालूम हो कि वायरल वीडियो में हरलाखी थाना में तैनात सब-इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह एक महिला से रिश्वत लेते हुए नजर आ रहे हैं। स्थानीय सूत्रों से जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कमलावरपट्टी गांव में रघुवीर मंडल और सुदन मंडल में आपसी विवाद है। हरलाखी थाना के पुअनि अरुण कुमार केस में मदद करने के नाम पर रघुवीर मंडल के पुत्रवधू के हाथों से रिश्वत ले रहे थे। इसका किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो में एसआई वर्दी में घर पर बैठकर पैसे लेते दिख रहे हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक मधुबनी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई अरुण कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है।
निलंबन आदेश में कहा गया है कि उनका यह आचरण पुलिस कर्मी के आचरण के विपरीत है। उन्हें मुख्यालय पुलिस केन्द्र, मधुबनी में भेजा गया है और पांच दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। मिठाई खाने के लिए महिला ने दिए पैसे : निलंबित दारोगा आरोपी दरोगा अरुण कुमार सिंह का कहना है कि महिला मिठाई के नाम पर जबरदस्ती 500 रुपये दी थी। जबकि मेरी ओर से मना किया जा रहा था। इस मामले में पुलिस दोनों ओर से 107 की कार्रवाई भी की है। महिला भी मिठाई के नाम पर 500 देने की बात मीडियो को बताई है।