
आलमगंज थाना क्षेत्र के अरफाबाद कालोनी के जटाही मंदिर के समीप सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे बाइक से आए तीन अपराधियों ने घर के बाहर सीढ़ी पर बैठे पति-पत्नी व बेटी को गोली मार दी। गोली लगनेगोली से एनएमसीएच से सेवानिवृत्त 61 वर्षीय महालक्ष्मी व 22 वर्षीया पुत्री संधाली की मौत हो गई। वहीं 55 वर्षीय लकवाग्रस्त पति धनंजय मेहता की स्थिति गंभीर है। उन्हें तीन गोलियां लगी हैं, एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच खोखा, एक बड़ा चाकू और एक खंती बरामद किया। एफएसएल की टीम नै जांच के लिए साक्ष्य जब्त कर लिए हैं। घटनास्थल पर एसएसपी अवकाश कुमार, एसपी पूर्वी के रामदास भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि हत्या का कारण अबतक स्पष्ट नहीं है। घायल का बयान लेने की कोशिश की जा रही है। घर के बाहर लगे क्लोज सर्किट कैमरा में दिखा है कि एक बाइक पर हेलमेट पहने तीन अपराधियों ने हत्या की है। बाइक नंबर से अपराधियों की पहचान की जा रही है।
एनएमसीएच से सेवानिवृत्त नर्स महालक्ष्मी ने 30 वर्ष पहले किया था प्रेम विवाह घायल धनंजय के पिता शिवलाल मेहता ने एनएमसीएच में बताया कि वह भद्रघाट स्थित निजी अस्पताल में कंपाउंडर था। वहीं पर लगभग 30 वर्ष पहले महालक्ष्मी से प्रेम विवाह किया था। उन्हें एकमात्र पुत्री संधाली थी। वह पुणे में किसी एयरलाइंस कंपनी में नौकरी करती थी। चार दिन पहले घर आई थी। पांच माह पहले ही एनएमसीएच से नर्स बहू महालक्ष्मी सेवानिवृत्त हुई थी। पिता ने बताया कि पुत्र का किसी से विवाद नहीं था।