
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के मुख्यालय की टीम ने मंगलवार को छपरा नगर निगम के लिपिक सूर्य मोहन यादव को 60 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है।
उनकी गिरफ्तारी छपरा नगर निगम परिसर से की गयी। निगरानी ब्यूरो के मुताबिक, सेवानिवृत्त प्रभारी सफाई निरीक्षक रहे राजनाय राय ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपित लिपिक भविष्य निधि एवं ग्रेच्युटी लाभ का चुगतान करने के एवज में खिवत मांग रहे हैं।
आवेदक के अनुसार उनका सेवानिवृत्तिलाभलगभग 13.62 लाख रुपये बनता है, जिसको भुगतान करने के एवज में 9% अर्थात 1.26 लाख रुपये की मांग की गयी थी। इसकी पहली किस्त में आरोपित ने 60 हजार रुपये मांग थे। मंगलवार को निगरानी की डीएसपी रीता सिन्हा के नेतृत्व में गठित एक धावादल ने सूर्य मोहन यादव को 60 हजार रुपये रिश्वत लेते धर दबोचा।