July 20, 2025

अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के सरगना समेत आठ सदस्यों को दानापुर – थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दबोच लिया। सरगना की पहचान अरवल जिले के मोकरो निवासी 21 वर्षीय निरंजन कुमार के रूप में हुई है। उसकी निशानदेही पर दीपक (काजीचक रासीमपुर, अरवल), आर्यन राज (अरवल), प्रिंस (रोजा, अरवल), विक्की (मोकरो, अरवल), गुलशन (हथियौरी, पकड़ीवरामा, नवादा), सत्येंद्र प्रसाद (मिरविधा, चकवाय, वारसलीगंज, नवादा) और आयुष उर्फ सोनू (रसनपुर, जलालपुर, वारसलीगंज, नवादा) को गिरफ्तार किया गया।

आरोपितों से बेलेनो कार, अपाचे बाइक, 43 हजार दो सौ नकद, 10 स्मार्ट फोन, 25 डेबिट कार्ड, एचडीएफसी बैंक का आइ-कार्ड, पेटीएम के दो स्कैनर, छह पासबुक, तीन पैन कार्ड, चार आधार कार्ड, वोटर आइ-कार्ड और दो सिम बरामद हुए हैं। एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि यह गिरोह विभिन्न राज्यों में ठगी कर चुका है। दरअसल, राजस्थान और तेलंगाना पुलिस लंबे समय से निरंजन को खोज रही थी।

इस बीच उसके नासरीगंज इलाके से गुजरने की सूचना मिली। एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर दानापुर थानेदार इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार भारद्वाज ने घेराबंदी कर नासरीगंज पुलिस चौकी के पास से उसको गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने साथियों के नाम और पते बताए, जिसके बाद पुलिस ने वहां दबिश देकर बाकी को भी पकड़ लिया। गिरोह में शामिल नवादा जिले के सदस्य गुलशन, सत्येंद्र और सोनू का काम अनजान नंबरों पर काल कर लोगों को प्रलोभन देना था। वे वाट्सएप पर लिंक भेज, लाटरी में विजेता बनने के नाम पर और बिना कागजात ऋण दिलाने का वादा कर ठगी करते थे। खाते में रुपये आते ही वे सरगना निरंजन को बताते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *