
एसएसबी जवानों ने मंगलवार शाम रक्सौल मैत्री पुल पर चीनी नागरिक हुई जेसी (26) को नेपाल से भारत में घुसपैठ करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया। चीनी नागरिक नेपाली दोस्त के साथ बॉर्डर क्रॉस करने का प्रयास कर रहा था।
इस दौरान नेपाली नागरिक ने नागरिकता प्रमाण-पत्र दिखाकर आगे बढ़ गया। वहीं, चीनी नागरिक के पास वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया। चीनी नागरिक के पास से उसका पासपोर्ट बरामद हुआ है।
वह चीन के सेंडांग का रहनेवाला है। हालांकि, वह नेपाल कब आया व भारत में किस साजिश के तहत घुसपैठ कर रहा था, स्पष्ट नहीं हो सका है। जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है। चीनी नागरिक नेपाल में किसी चीनी प्रोजेक्ट में काम करता है।