February 16, 2025

ससुराल से लौट रहे बाइक सवार बिहटा निवासी युवक की कोईलवर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया स्टेशन के समीप ओवरब्रिज के पास रविवार शाम की है। गोली उसके पैर और गर्दन में लगी थी। उसकी पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी राम अयोध्या राय के 28 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है।

फिलहाल वह अपने ननिहाल कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव में रहता था। हालांकि हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। इधर, सरेराह युवक की हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी मच गयी। सूचना मिलने पर एसपी राज भी घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया। उन्होंने मौजूद लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली और अपने स्तर से छानबीन की। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी की ओर से मामले की छानबीन और घटना में शामिल अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर दी गयी है।

इधर, छानबीन में जुटी पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखे भी मिले हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम धर्मेंद्र कुमार बाइक से कहीं जा रहा था। तभी बाइक से पीछा कर रहे अपराध कर्मियों द्वारा कुल्हाड़िया स्टेशन के समीप ओवरब्रिज के पास उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उस दौरान गर्दन और पैर में गोली लगने से वह जख्मी हो गया। सूचना मिलने पर डायल 112, कोईलवर पुलिस और चांदी थानाध्यक्ष राकेश रौशन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास खड़े ट्रक चालकों वालो से घटना की जानकारी ली। कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतम चन्द्र भी अस्पताल पहुंचे और जख्मी का बयान लिया। वहीं कोईलवर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया। हालांकि पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसपी राज ने बताया कि हत्या का कारणों की जांच की जा रही है। घटना में शामिल अपराधियों की पहचान और धरपकड़ के लिए एसआईटी गठित कर दी गई। टीम जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए घटना के कारणों का खुलासा करने का प्रयास करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *