June 19, 2025

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और राजेंद्रनगर – सहरसा एक्सप्रेस पर असमाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की। यह घटना बाढ़ और मोकामा स्टेशनों के बीच लेमुआबाद हॉल्ट के पास रविवार को हुई। इस घटना से ट्रेन में सवार यात्री सहम गए। हालांकि किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। दोनों ट्रेनों के कोच में मामूली क्षति पहुंची। इस घटना के बाद आरपीएफ ने कार्रवाई कर एक युवक को गिरफ्तार किया। जबकि, रेलवे लाइन किनारे खेल 11 बच्चों से आरपीएफ पोस्ट लाकर पूछताछ की गई। बाद में रेलवे लाइन से दूरी बनाकर खेलने की हिदायत देकर सभी बच्चों को परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के मुताबिक, 13228 डाउन राजेंद्र नगर-सहरसा एक्सप्रेस।

वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच संख्या E1 पर लेमुआबाद हाल्ट के पास पत्थर फेंके गए। अचानक पत्थरबाजी से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पर आरपीएफ ने मामले की छानबीन शुरू की। इस दौरान रेलवे लाइन पर अनधिकृत रूप से घूमते हुए 11 बच्चों को पकड़कर रेसुब पोस्ट मोकामा में लाया गया। बाद में सभी के परिजनों को इस बात की सूचना दी गई। सूचना पाकर सभी के परिजन रेसुब पोस्ट मोकामा में उपस्थित हुए।

आरपीएफ प्रभारी ने हिदायत दी कि यदि दोबारा बच्चे रेलवे लाइन पर घूमते हुए मिले तो परिजनों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इस संबंध में मोकामा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी हरिकेश मीणा ने जानकारी दी कि बाढ़ एनटीपीसी थाना के रामनगर निवासी रजनीश की गिरफ्तारी हुई है। वह अनधिकृत रूप से रेलवे लाइन पर घूम रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *