June 19, 2025

सेवानिवृत्त आईपीएस और धर्म- अध्यात्म एवं समाज सेवा की बड़ी शख्सियत आचार्य किशोर कुणाल (74 वर्ष) का रविवार की सुबह आठ बजे हृदय गति रुकने से निधन हो गया। सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें शनिवार की रात महावीर वात्सल्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। कड़क व ईमानदार अधिकारी के रूप में चर्चित किशोर कुणाल ने अपने सेवाकाल में कई कांडों का खुलासा किया था। किशोर कुणाल का जन्म 10 अगस्त 1950 को मुजफ्फरपुर के बरुराज में हुआ था।

आज हाजीपुर में होगी अंत्येष्टि उनके निधन पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत सभी प्रमुख नेताओं और हस्तियों ने शोक जताया है। संघ प्रमुख मोहन भागवत व महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि वह कुशल प्रशासक और शरतीय ज्ञान परंपरा के विद्वान थे।

आचार्य किशोर कुणाल का अंतिम संस्कार सोमवार को दोपहर 2 बजे हाजीपुर स्थित कोनहारा घाट पर होगा। पार्थिव शरीर पटना के गोसाई टोला स्थित उनके निवास पर रखा गया है। उनकी अंतिम यात्रा सुबह 9 बजे निवास स्थान से निकलेगी। पार्थिव शरीर को 10 बजे से एक घंटे के लिए पटना के महावीर मन्दिर में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।

जन्म: 10.08.1950

मृत्यु: 29.12.2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *