June 19, 2025

फतुहा थाना क्षेत्र के सैदपुर गौरैयास्थान स्थित एक घर में घुसकर हथियारबंद अपराधियों ने गुरुवार की देर रात घरवालों को बंधक बनाकर नकदी, जेवरात समेत करीब पांच लाख की संपत्ति लूट ली। गृहस्वामी राजकुमार प्रसाद की पत्नी सोनी देवी ने शुक्रवार को फतुहा थाने में सूचना दी है।

पीड़िता के अनुसार, देर रात घर की छत पर लगे ग्रिल का ताला काटकर एक अपराधी घर में दाखिल हुआ फिर उसने घर का मुख्य दरवाजा खोल दिया। इसके बाद दरवाजे से घर में दाखिल हुए 7-8 की संख्या में हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने घर वालों को जगाकर हथियार के बल पर एक कमरे में बंधक बना लिया।

इसके बाद अपराधियों ने करीब एक घंटे तक घर को खंगालते हुए पांच हजार नर्कंद, दो मोबाइल, सोने की चेन, अंगूठी, कानबाली समेत करीब पांच लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर सभी अपराधी आराम से चलते बने। घटना की सूचना पर पहुंची फतुहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है। उन्होंने कहा, आगे की कार्रवाई करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *