July 20, 2025

बिहटा थाना क्षेत्र के बाजिदपुर गांव स्थित मंदिर पर बैठे एक युवक को गुरुवार की देर रात अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत कायम हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में युवक को उठाकर निजी अस्पताल में लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

युवक की पहचान व्बाजितपुर गांव निवासी नरेश कुमार के 22 वर्षीय पुत्र सह डेकोरेटर राकेश कुमार के रूम में हुई। युवक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणा का स्वजनों ने बिहटा खगौल मुख्य मार्ग को कन्हौली मोड़ के समीप गाव को रखकर जाम कर दिया। हंगामा कर रहे लोग बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। हंगामा बढ़ने मर दानापुर एसएसपी भानुप्रताप सिंह बिहटा, नेतरा, असा सहित आसपास के क्षेत्रों से थाना के आला अधिकारी और सुरक्षा बल घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने मामले को गांभीरता से आक्रोशित लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। करीब दो घंटे बाद यातायात सामान्य हुआ।

जानकारी के अनुसार डेकोरेशन में फूल सजावट का कार्य करता था। गुरुवार की रात कम दस बजे अपने कार्य करने के बाद भोजन कर राकेश कुमार चार दोस्तों के साथ मंदा कर बैठकर बातचित कर रहा था। तभी कुणाल सिंह आपने चीन आन्य दोस्तों के साथ पहुंचा और दो महीने पूर्व हुए गिल्ली-डंडा के खोल में हुए विवाद को लेकर कहासुनी काने मृतका आरोप है कि इसी दरान कुमाल ने राकेश कुमार को गोली मार दी। गोली बरतने के बाद गांव में आतफरी मच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *