June 19, 2025

आपसी झगड़े में एक मां ने रविवार को मासूम बेटे को आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पटककर मार डाला। मृत ढाई माह का बच्चा बबुआ पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके के निहाल विहार – नागलोई निवासी रविनेश कुमार का पुत्र था। मृत बच्चे के पिता रविनेश ने बताया कि पत्नी जूही देवी की दिमागी हालत ठीक नहीं चल रही है। इससे वह अक्सर झगड़ा करती है।

शनिवार को वह पत्नी जूही व दो बच्चों के साथ ट्रेन से ससुराल कोईलवर थाना के दौलतपुर गांव आ रहे थे। ट्रेन में ही पत्नी से घरेलू मामले को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान जूही ने उनके साथ हाथापाई की, हाथ में दांत काट लिया। इस तरह रविवार की दोपहर वे लोग आरा स्टेशन के

प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन से उतरे तो वह फिर झगड़ने लगी। इस दौरान आवेश में जूही ने ढाई माह के बेटे को प्लेटफार्म पर पटक दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। इसके बाद दोनों बच्चे को सदर अस्पताल के एसएनसीयू में ले आए। इलाज के लिए ले जाने से पहले दोबारा पति-पत्नी झगड़ने लगे। पत्नी ने बेटे को दोबारा जमीन पर पटक दिया। वहां मौजूद लोगों ने झगड़े के दौरान बच्चे को पटकते देख उससे छुड़ाया और जख्मी हालत में शिशु वार्ड में ले गए। जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *