June 19, 2025

अराम्कुओं थाना पुलिस व एसटीएफ जोम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर चार डअपराधियों को पिस्टल, कट्टा, चार गोली व मोबाइल के साथ सरफ्तार किया। गिरफ्तारों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में गंभीर आरोप है।

सहायक पुलिस अधीक्षक अतुलेश झा ने मंगलवार को अगमकुआं थाना में बताया कि एसटीएफ टीम से सूचना मिली कि कई कांडों में बंधित धनुको सिवासी नन्हकी महतो का अपराधों पुत्र 23 वषीय आशिक जय डोटू उर्फ छोटे सरकार अपने साथियों के साथ मेहंदीगंज थाना अन्नागत महगापुर अखाड़ा में संदिग्ध नगरों के साथ इकट्ठा है।

एसटीएफ उम र मेहादीगंज थाना पुलिस के साथ आपेमारी कर अपराधी आशिक उर्फ छोटू उर्फ छोटे सरकार को तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों व उनके संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर पिस्टल, कट्टा, चार गोली व चार मोबाइल जब्त किया। गिरफ्तारों में कुम्हरार खालटोली के मनीज सेहत्ता का 19 वर्षीय पुत्र सोहित कुमार, मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के समहेशपुर में रहने वाले दिलीप सिंह का 22 नागीय पुरुहजु कुमार व आलमगंज शारा क्षेत्र के तुलसी संही विससी समरजो स्वशात्तो का 25 वधीय पुत्र रविरंजन उर्क चोलू को गिरास्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *