July 20, 2025

कुढ़नी थाने के माधोपुर चिकनी गांव में गुरुवार को सनकी पिता ने नींद में सो रहे दो बेटों पर हसुआ से हमला कर दिया. इसमें तीन माह के दिव्यांशु की मौके पर ही मौत हो गयी और तीन वर्षीय कार्तिक कुमार घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, दिलीप पंडित पेशे से मूर्तिकार है. वह शहर के आमगोला स्थित मकान में राजमिस्त्री का काम कर रहा था. दिलीप की पत्नी काजल देवी ने उसे फोन कर बताया था कि घर में बच्चों को लेकर काफी झगड़ा हो रहा है.

इसके बाद दिलीप घर आया और बिना सोचे-समझे घर के कोने में रखी बांस काटने वाली पघरिया (हसुआ) उठाया. ‘इसके बाद घर में सो रहे बेटे दिव्यांशु (तीन माह) पर वार कर दिया. भाई पर हो रहे हमले को देख साथ में सो रहा कार्तिक कुमार बिस्तर से उठकर भागने लगा, लेकिन पिता को दया नहीं आयी. उसने भाग रहे कार्तिक को भी पकड़ लिया. उसकी गर्दन पर प्रहार कर दिया. बच्चे की चीखने की आवाज सुन कर दादा-दादी मौके पर पहुंचे.

ग्रामीणों की मदद से उन्होंने किसी तरह बेटे दिलीप को वहां से पकड़ कर बाहर निकाला. खून से लथपथ दोनों पोतों को देख दादा-दादी बेहोश हो गये. गंभीर रूप से घायल कार्तिक को शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस माधोपुर चिकनी पहुंची. लेकिन आरोपित पिता फरार हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *