
भारत नेपाल सीमा स्थित मैत्री पुल के नीचे सरिसवा नदी के किनारे से बम बरामद किया गया है। बुधवार को सरिसवा नदी में स्नान करने गये दो बच्चे इसे हाथ में लेकर खेल रहे थे। इसी दौरान सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने इसे बरामद किया।
रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि बच्चे नदी में मिले बम (हैंड ग्रेनेड) लेकर एसएसबी पोस्ट के पास खेल रहे थे। इस दौरान जवानों की नजर पड़ने पर उसे सुरक्षित बरामदे कर लिया। नदी व आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक अन्य कोई बम नहीं बरामद किया गया है।
एसएसबी कमांडेंट संजय पांडेय ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इसकी जांच की जा रही है। संदिग्धों से पूछताछ जारी है। बम को डिफ्यूज करने के लिये मुजफ्फरपुर से बम निष्क्रिय टीम को बुलाया जा रहा है।