July 20, 2025

अगमकुआं थाना क्षेत्र के नालंदा मेडिकल कालेज के समीप बुधवार की सुबह मद्य निषेध विभाग के निरीक्षक विजय कुमार ने चार पहिया वाहन को रोककर एक नकली दारोगा को 199 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पदाधिकारियों ने चालक को गिरफ्तार कर जीप को जब्त किया। गिरफ्तार ने बताया कि पटना में डिलीवरी देनी थी। गिरफ्तार नकली दारोगा से पूछताछ जारी है। मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि टाटा सफारी पर विदेशी शराब की खेप लाई जा रही है। सूचक के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह लगभग 5:30 बजे नालंदा मेडिकल कालेज के समीप मद्य निषेध विभाग के निरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। सूचक द्वारा बताए गए चार पहिया वाहन को रोका गया। वाहन पर पुलिस का बोर्ड व लोगो लगा था। वाहन पर पुलिस के वर्दी में बैठे दारोगा को देख छापेमारी टीम घबराई। वाहन पर बैठे दारोगा ने कहा कि जांच की जरूरत नहीं है।

छापेमारी टीम को प्रथम दृष्टया प्रतीत हुआ कि गलत वाहन पकड़ा गया है। छापेमारी टीम ने जब वाहन की तलाशी ली तो 1105 पीस ट्रेटापैक बरामद हुआ। वाहन से छापेमारी दल ने 199 लीटर विदेशी शराब बरामद की। सहायक आयुक्त ने जब्त शराब की कीमत एक लाख 75 हजार बताई। छापेमारी दल ने 199 लीटर विदेशी शराब के साथ छपरा के जलालपुर निवासी नकली दारोगा रवि किशन व मनेर निवासी चालक रौशन कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस हत्थे चढ़ने के बाद नकली दारोगा गिड़गिड़ाने लगा।

अधिकारियों द्वारा पूछताछ में पता चला कि तीन-चार माह पहले रवि किशन भोजपुर मद्य निषेध विभाग द्वारा पकड़ा गया था। भोजपुर में भी रवि किशन दारोगा की वर्दी पहनकर शराब ला रहा था। बताया जाता है कि 10 मार्च को भोजपुर आरा बक्सर फोरलेन के गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर पुल के समीप पुलिस चेकिंग हो रही थी। सफारी गाड़ी पर पुलिस स्टीकर लगे वाहन को पुलिस ने रोका तो दो चमचमाते स्टार पहने दारोगा ने आईकार्ड दिखाया और बोला कि जांच की जरूरत नहीं है। सवालों के घेरे में आने पर छपरा के नकली दारोगा आरके पाराशर की कलई खुली थी। उस समय उसने बताया था कि पहली बार वह उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लाने के दौरान पकड़ा गया है। सूत्रों को माने तो इससे पह भी पकड़ा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *