June 19, 2025

दियारा में रविवार की रात खेत की रखवाली कर रहे एक वृद्ध किसान की चाकू गोदकर हत्या कर दी। घटना अथमलगोला थाना अन्तर्गत लहेरिया टोला गांव के ठीक सामने गंगा 1 पार दियारा की है। सोमवार सुबह दियारा कि ओर गए किसानों ने खेत में पड़ा शव देखा। मृतक की पहचान लहेरिया टोला नवाब राय (68) के रूप में की गई।

किसान के शरीर पर जख्म के कई निशान थे। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नवाब राय प्रतिदिन की तरह रविवार की रात खेत की रखवाली करने दियारा गए थे। सोमवार की सुबह परवल के खेत में उनका शव मिला। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना पर अथमलगोला थानाधयक्ष नवीन कुमार सिंह दल बल के साथ भौके पर पहुंचे। वहीं, डीएसपी-टू अभिषेक सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। इसके बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि किसान के शरीर पर जख्म के कई निशान मिले हैं। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *