
हाथीदह थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर में मंगलवार की देर रात एक युवक की पीट-पीट पर हत्या कर दी गयी. मृतक मोहम्मद नियाज उर्फ बुलेट (34 वर्ष) दरियापुर पंचायत के बार्ड संख्या सात निवासी अब्दुल सत्तार का पुत्र था. स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि मंगलवार की रात करीब तीन, साढ़े तीन बजे मोहम्मद नियाज उर्फ बुलेट अपने पड़ोसी, वार्ड संख्या पांच निवासी मोहम्मद शरीफ के घर में चोरी छिपे घुस गया था। जहां से बुधवार की सुबह मोहम्मद नियाज उर्फ बुलेट का शव बरामद किया गया।
घटना की सूचना पर पहुंची हाथीदह थाना की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हाथीदह थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ठाकुर ने बताया कि दरियापुर पंचायत के सरपंच असलम परवाना ने बुधवार की सुबह उन्हें फोन कर घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही जब दल बल के साथ वह घटनास्थल पर पहुंचे तो मोहम्मद शरीफ के घर के अंदर मोहम्मद नियाज उर्फ बुलेट का शव जमीन पर पड़ा हुआ था. मृतक के पीठ और हाथ पर चोट के निशान पाये गये।
जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि से पीट-पीट कर हत्या की गयी. पुलिस ने मृतक के भाई के आवेदन के आधार पर खुशबू खातून और मुहम्मद गुलजार हुसैन उर्फ मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी मोहम्मद शरीक फरार है. मौके पर पहुंचे एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में ये सामने आया है की गयी थी. एफएसएल की टीम साक्ष्य संग्रह एकत्रित किया है। अनुमान लगया जा रहा है कि इसी बल्ले कि घर के अन्दर युवक के साथ मारपीट लाठी डंडे से मोहम्मद नियाज उर्फ बुलेट को पीटा गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी. वहीं घटना की सूचाना पर एफएसएल की टीम जांच के लिए पहुंची. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से खून लगा एक बाल्ला और रस्सी बरामद की है।