July 8, 2025

पाटलिपुत्र जंक्शन से गोरखपुर तक चलने वाली वंदेभारत की रैंक बुधवार को पटना पहुंच गई। यह अब 20 जून से स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालित होगी। इसके बाद से इसे नियमित रूप से यात्रियों के लिए चलाया जाएगा। रेल प्रशासन की तरफ से रेलवे बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव पर बोर्ड की लगभग मंजूरी मिल गई है। वंदेभारत गोरखपुर से सुबह 6:30 बजे रवाना होगी और पाटलिपुत्र दिन में 1:30 बजे आएगी। वापसी में पाटलिपुत्र से 2:25 बजे चलकर यह ट्रेन रात में 9:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

इस दौरान यह मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज और कप्तानगंज होते हुए ट्रेन गोरखपुर पहुंचेगी। बताया जाता है कि यह ट्रेन मजज पांच घंटे में ही 384 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी। पाटलिपुत्र से गोरखपुर एसी चेयरकार के लिए यात्रियों अधिकतम 736 व एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 1534 रुपये खर्च करने होंगे। सबसे न्यूनतम किराया पाटलिपुत्र से मुजफ्फरपुर चेयरकार में 295 और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 625 रुपये रखा गया है।

पाटलिपुत्र गोरखपुर वंदेभारत ट्रेन की कुल कोच की संख्या आठ होगी संभावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
सिवान में जनसभा करेंगे और वहीं से वंदेभारत को हरी झंडी दिखाएंगे। सिवान में प्रधानमंत्री की होने वाली जनसभा के दौरान मढ़ौरा फैक्टरी में बने नये लोको (इंजन) का गिनी गणराज्य को निर्यात, वैशाली व ‘देवरिया के बीच नई ट्रेन सेवा का भी उद्घाटन होगा। ट्रेन संचालन को लेकर पाटलिपुत्र जंक्शन भी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ट्रेन का संचालन सप्ताह में छह दिन होगा। शनिवार को यह ट्रेन वर्कशाप में मेंटनेंस के लिए जाएगी। इसका मेंटनेंस गोरखपुर वर्कशाप व वापसी में साफ-सफाई पाटलिपुत्र में ही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *