
कोतवाली थाना क्षेत्र में बेलगाम कार ने रविवार की रात नेहरू पथ पर एक के बाद एक छह कार, तीन बाइक और ठेले में टक्कर मार दी। इस दौरान नौ लोगों को कुचल दिया। घटना के बाद चालक कार लेकर डाक बंगलर की तरफ भागने लगा, सेकिन लोगों ने कोतवाली टी के समीप चालक को दबोच लिया। उसको जमकर पिटाई कर की।
कार को सड़क पर पलट दिया। हादसे में घायल छह लोगों को इलाज के लिए गाडिनर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी, जबकि गंभीर रूप से जख्मी तीन को पीएमसीएच भेजा गया। यहां भर्ती एक को पहचान मनेर के विदेश कुमार के रूप में हुई है।
जबकि दो बेहोश थे। यातायात पुलिस ने कार जब्त कर ली है। ट्रैफिक एएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि घायल चालक का नाम श्रेयस गौतम टिकमानी (27) है। उसको भी इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल भेजा है। मामले की छानबीन की जा रही है कि किस परिस्थिति में दुर्घटना हुई। उसने शराब पी रखी थी अथवा नहीं इसकी भी जांच की जा रही है। कार गांधी मैदान निवासी एक छड़ कारोबारी की है।