
आईजीआईएमएस और एम्स की तर्ज पर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के आपातकालीन विभाग में मरीजों के लिए ट्रायज रूम बनेगा। इस रूम में हड्डी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, मेडिसिन आदि विभागों के एक-एक डॉक्टर की रोजाना ड्यूटी लगेगी। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को डॉक्टरों की टीम जांचकर उसका इलाज शुरू करेंगे।
काउंसलिंग के बाद उनका इलाज शुरू होगाः यहां गंभीर मरीजों की काउंसलिंग के बाद उनका इलाज शुरू होगा। जरूरत के अनुसार संबंधित विभाग में मरीजों को रेफर करेंगे। यह निर्णय शुक्रवार को अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आइएस ठाकुर की अध्यक्षता में हुई सभी विभागाध्यक्षों की बैठक में लिया गया। बताते चलें कि दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की मौत के बाद पीएमसीएच में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीजों को इधर-उधर भटकने से रोकने के लिए
ट्रायज रूम बनाने के निर्देश दिये गए थे। पीएमसीएच के पुराने इमरजेंसी विभाग में पहले ट्रायज रूम थे, लेकिन भवन तोड़ने के दौरान उसे बंद किया गया था। पीएमसीएच में यह सुविधा मरीजों को अगले सप्ताह से मिलने की उम्मीद है। इसके लिए जल्दी ही मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनेगी।