
बुधवार सुबह अपराधियों ने एक यूट्यूबर की गोली मारकर हत्या कर दी। वह आरटीआई एक्टिविस्ट भी था। घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा मटपा पथ स्थित कंठी बिगहा मोड़ के पास हुई। जमुआ गांव निवासी रंजीत पासवान (38) अपराधी स्प्लेंडर बाइक से आए थे।
परिजनों ने कहा कि वह यूट्यूब चैनल के जरिए भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करता था। कई मामलों में आरटीआई से सूचना मांगकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी। पिछले साल उसने स्थानीय मुखिया के खिलाफ मोर्चा खोला था।
औरंगाबाद के डॉ. जन्मेजय कुमार के क्लीनिक में कंपाउंडर का काम भी करता था। बुधवार सुबह 8:30 बजे वह घर से औरंगाबाद के लिए निकला। 8:58 बजे जैसे ही कंठी बिगहा मोड़ पहुंचा, पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसकी बाइक रुकवाई। पुलिया पर बैठकर कुछ देर बातचीत की। फिर अचानक सीने में गोली मार दी। मौके पर ही मौत हो गई।