
आरपीएफ की टीम ने रोहतास जिले के डेहरी स्टेशन से हरियाणा जा रहे चार अफीम तस्करों को पांच बैग में भरे करीब 77 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया। जब्त अफीम की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपए बतायी जा रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने डेहरी स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म पर तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर तीन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के. समीप कुछ संदिग्ध व्यक्ति पांच बैग के साथ दिखे। बैग की जांच की गई तो उसमें अफीम भरा पाया गया।