March 26, 2025

पुलिस जिला बगहा में मंगलवार को भैरोगंज थाने में पदस्थापित एसआइ ओमप्रकाश गौतम को निगरानी की टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। इसके बाद निगरानी की टीम एसआइ को अपने साथ पटना ले गयी। निगरानी के डीएसपी विकास श्रीवास्तव ने बताया कि एसआइ के विरुद्ध निगरानी पटना में भैरोगंज थाना क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी शैलेश सिंह ने शिकायत दर्ज करायी थी।

इसमें बताया गया था कि भैरोगंज थाने में भूमि विवाद को लेकर मामला दर्ज है। केस के अनुसंधानकर्ता ओमप्रकाश गौतम ने शैलेश सिंह के पिता हरेंद्र सिंह का केस से नाम हटाने के साथ बरी करने के नाम पर 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। निगरानी विभाग ने कार्रवाई के लिए टीम बनायी।

इसके बाद निगरानी के डीएसपी के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार, गणेश कुमार, पीटीसी कृष्ण मुरारी कश्यप, रणवीर सिंह, सिपाही संतोष समेत सात सदस्यीय टीम भैरोगंज थाना पहुंची। एसआइ ओमप्रकाश गौतम के क्वार्टर पहुंच पूछताछ व जांच के दौरान उसके बेड पर तकिया के नीचे छुपा कर रखे गये रिश्वत के 10 हजार रुपये बरामद किये गये. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार एसआइ ओमप्रकाश गौतम उप्र के कुशीनगर जिले के बंधू छपरा गांव का रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *