
जिले की एक महिला ने फलका थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल तथा पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) विकास कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पूर्णिया के डीआइजी से इसकी शिकायत की है। महिला का कहना है कि उसने गांव के ही मु. इम्तियाज से मोरसंडा मौजा की एक एकड़ 28 डिसमिल जमीन लीज पर लिया था।
इसके बदले तीन लाख रुपये दिए थे। मु. इम्तियाज ने उक्त जमीन किसी और को रजिस्ट्री कर दी। जब इम्तियाज से अपने रुपये मांगे तो उसने देने से इन्कार कर दिया। इसके विरुद्ध फलका थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष ने लीज पत्र की मूल कापी अपने पास रख ली और कार्रवाई के नाम पर बहाना बनाने लगे। महिला का आरोप है कि अवर निरीक्षक विकास कुमार ने आठ मार्च को थाने पर बुलाया। शाम तक बैठा कर रखा।
शाम 7:30 बजे के करीब थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने अपने कमरे में बुलाया और दुष्कर्म किया। इसके बाद अवर निरीक्षक विकास कुमार आ गए। उन्होंने भी दुष्कर्म किया तथा किसी को बताने पर केस में फंसाने की धमकी दी। डीआइजी ने कटिहार के एसपी वैभव शर्मा को जांच करने का निर्देश दिया है। वहीं, थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल एवं अवर निरीक्षक पुलिस विकास कुमार ने बताया कि उन पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।