September 13, 2024

माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक में अच्छे अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को पुलिस की ओर से आज  सम्मानित किया गया। साथ ही गरीब मेधावी विद्यार्थियों की पुलिस के तरफ से मदद भी की गयी।इस अवसर पर शनिवार दोपहर जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की ओर से स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. पुलिस अधीक्षक उमेश खंडाबहाले वहां मौजूद थे। आज उन्होंने विद्यार्थियों  को अपने हाथों से फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। साथ ही जिला पुलिस की ओर से किताबें खरीदने के लिए कूपन भी दिया गया। आज कोतवाली थाना क्षेत्र के कुल 16 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.इसके अलावा, कोतवाली थाने के पुलिस अधिकारियों के काम को सुविधाजनक बनाने के लिए आईओ कक्ष का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन पुलिस अधीक्षक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *