September 13, 2024

सिलिगुड़ी के मेयर गौतम देव ने आज फुलवारी स्थित फुलबाड़ी तीस्ता कैनाल  का प्रदर्शन किया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि तीस्ता नदी की सफाई नहीं हो रही है, बल्कि इसके बांध का निर्माण किया जा रहा है। बांध के निर्माण के कारण ही नदी को धारा परिवर्तित की जा रही और इसको पूरी तरीके से सुखाया जा  रहा है। इसलिए हम लोगों को अभी तीस्ता नदी का जाल नहीं मिलेगा।उन्होंने कहा कि अगर अल्टरनेटिव वेल की व्यवस्था रहती तो जल मिल सकता है, लेकिन अभी यह व्यवस्था नहीं है, इस दिशा में काम काफी तेजी से चल रहा है। सिलीगुड़ी में पेयजल संकट के संबंध में उन्होंने कहा कि अभी पेयजल के लेकर कोई समस्या नहीं है। नगर निगम पूरी तरीके से तैयार है।  टैंक और  पाउच के माध्यम से शहर में लोगों तक जल पहुंचा जा रहा है। इसके लिए प्राप्त मात्रा में पहले से स्टॉक किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अल्टरनेटिव वेल को पूरी तरह से तैयार कर 7 जून तक सौंपने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *