![](https://i0.wp.com/bharatkhabartoday.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-10-at-11.51.34.jpeg?fit=1000%2C600&ssl=1)
रामकृष्ण नगर थाना के बैरिया बस स्टैंड के समीप गुरुवार को दिनदहाड़े लूटपाट के दौरान अपराधियों ने एक यात्री को गोली मार दी और भाग निकले। गोली चलते ही वहां भगदड़ मच गई और लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर डायल 112 की पुलिस पहुंची और घायल यात्री को अस्पताल पहुंचाया।
उसकी हालत खतर से बाहर बताई जाती है। घटना की खबर पाकर मौके पर डीएसपी सदर टू सत्यकाम पहुंचे। उन्होंने रामकृष्ण नगर थानाध्यक्ष को बदमाश की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। बताया गया कि कि मुजफ्फरपुर निवासी गणेश शाह बेंगलुरु से किसी ट्रेन से दानापुर स्टेशन पर उतरे और मुजफ्फरपुर जाने के लिए बस लेने बैरिया स्टैंड जा रहे थे।
रास्ते में मसौढ़ी मोड़ के पास एक बदमाश उनसे मोबाइल छिनने का प्रयास करने लगा, जिसका उन्होंने विरोध किया और भिड़ गए। इसपर बदमाशों ने कमर से पिस्तौल निकाली और उनके पैर में दो गोली मार दी। इससे वह लड़खड़ाकर गिर पड़े, यह देख बदमाश भाग निकला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को डायल 112 पर सूचित किया। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और घायल यात्री को उठाकर अस्पताल ले गई। गणेश ट्रक चालक है, वह ट्रक बेंगलुरु पहुंचाकर मुजफ्फरपुर लौट रहा था।