
आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह मैच जयपुर में खेला गया। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, लेकिन मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। मुंबई की ओर से रयान रिकेल्टन ने 61 रन, रोहित शर्मा ने 53 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाबाद 48 रन बनाए। राजस्थान की गेंदबाज़ी बिखरी रही और कोई भी गेंदबाज़ ज्यादा असर नहीं डाल पाया।लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 16.1 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई। जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। मुंबई की ओर से करण शर्मा ने 3 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए।