
फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन पर बुद्धदेवचक गांव के समीप मौड़ पर शनिवार की देर रात एक शराब लदी स्कार्पियो ने हाइवा में धक्का मार दी, जिससे रंकार्पियो पर सवार चालक समेत दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनो गाड़ी में आमने सामने टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार था कि स्कार्पियों का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही फतुहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला। दोनों घायलों को तत्काल फतुहा अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डाक्टर ने एनएमसीएच भेज दिया।
छानबीन में पुलिस ने स्कार्पियो से 994 डब्बा टेट्रा पैक शराब बरामद की। पुलिस के अनुसार स्कार्पियो बख्तियारपुर से पटना की और जा रही थी। तभी रास्ते में फोरलेन पर बुद्धदेवचक सड़क कटिंग पार करने के क्रम में स्कार्पियो हाइवा ट्रक से टकरा गई।