June 19, 2025

दीघा थाना क्षेत्र की शांति विहार कॉलोनी स्थित एक निजी कंपनी में क्षेत्रीय प्रबंधक के घर से चोरों ने 90 लाख रुपये कीमत के गहने चोरी कर लिए। बदमाशों ने अन्यसामान को हाथ तक नहीं लगाया। खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर पांच चोर घर में घुसे थे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित नीरज कुमार की शिकायत पर दीघा पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

दीघा थानेदार संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। नीरज कुमार का लाल कोठी शांति विहार कॉलोनी रोड संख्या-27 में दो मंजिला मकान है। मकान में नीरज कुमार के दो भाई और उनके परिवार के सदस्य भी रहते हैं। एक भाई पटना में रेलवे में अधिकारी हैं, जबकि अन्य भाई प्रदीप कुमारे विंध्याचल में सेंट्रल बैंक में मैनेजर के पद पर हैं। 26 अप्रैल की रात एक बजे के बाद नीरज कुमार अपने कमरे में सोने चले गए थे।

सुबह जब रेलवे अधिकारी की पत्नी सोकर उठीं तो पाया कि घर की खिड़की का ग्रिल उखड़ा हुआ है। यह देखते ही उनके होश उड़ गए। छानबी चोरों ने अन्य सामान को हाथ मी नहीं लगाया, जांच शुरू में परिवार के लोगों ने पाया कि चोरों ने उनके कमरे में रखी आलमारी का लॉकर तोड़कर सारे गहने चुरा लिए हैं। रात 2.30 से तीन बजे के बीच हुई चोरी बैंक मैनेजर प्रदीप कुमार का परिवार अपना कमरा बंद कर घोरों की तस्वीर पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। चोरी की घटना को पांच चोरों ने आधी रात 2.30 से तीन बजे के बीच अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *