
सोमवार की दोपहर एकमा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत की पुरानी बाजार में महावीर स्थान के पास स्थित राजलक्ष्मी ज्वेलर्स में छह हथियारबंद अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। तीन बाइक पर सवार अपराधी चेहरा ढ़के हुए थे। दुकान में घुसते ही उन्होंने दुकानदार पंकज वर्मा पर फायरिंग कर दी।
गोली उनकी जांघ में लगी। खून से लथपथ पंकज दुकान में ही गिर पड़े। पूरी घटना 8 से 10 मिनट में अंजाम दिया गया है। घायल अवस्था में परिजनों ने उन्हें एकमा के पटना नर्सिंग होम में भर्ती कराया। डॉक्टर एस कुमार इलाज कर रहे हैं। हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के समय पंकज वर्मा दुकान में अकेले थे।
अपराधियों को देखकर वह भागने लगे। तभी एक अपराधी ने गोली चला दी। इसके बाद अपराधी दुकान से नकदी और जेवर लूटकर फरार हो गए। दुकान से तीन लाख कीमत की गहने और एक लाख कैश की लूट हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।