
राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या तीस, महात्मा गांधी सेतु, अगमकुआं आरओबी तथा अन्य मार्गों की यातायात व्यवस्था बुधवार को चरमराबी नजर आयी। हर तरफ जाम लगा रहा। भीषण गर्मी के बीच जाम में फंसे वाहनों पर सवार लोग परेशान होते रहे। इस दौरान, वाहनों को नियंत्रित कर उसे गति देने के लिए यातायात पुलिस भी बेहद कम नजर आयी। इस कारण लोगों की परेशानी बढ़ी रही।
एनएच और गांधी सेतु पर बढ़े वाहनों के दबाव के कारण गाड़ियों की कतार लगी रही। सेतु के हाजीपुर से पटना आने वाले मार्ग पर रह रह कर जाम लगने से यात्रियों की समस्या बढ़ी रही। जिन्हें जरूरी काम के लिए कहीं जल्दी पहुंचना था. वैसे यात्री सवारी वाहन से उतरपर दोपहर की गमों में पैदल ही जीरो माइल की ओर जाते दिखे।
एनएच पर भी ऐसे ही हालात बने रहे।अगमकुआं स्थित आरओबी पर लगे जाम के कारण मरीजों एवं डाक्टरों को बगल के नालंद मोकल कालेज अस्पताल पहुंचने में काफी समय लग। एक चिकि बताया कि एक मिनट में आरओबे पार करने की जगह बीस से पचम मिनट तक जाम में कलाका के लिए पुलिस कमी नहीं दिखे।