July 20, 2025

पटना म्यूजियम में गुरुवार की दोपहर तेज धमाके के साथ अग्निशामक यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) फट गया।’ धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर कोतवाली थाने की पुलिस और अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। दमकल की गाड़ी भी मौके पर भेजी गई। शुक्र है पटना म्यूजियम में आम लोगों के प्रवेश पर रोक है।

धमाके से पास की दीवारों में दरार पड़ गई. और शीशे की खिड़कियां टूट गई थी। जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार नट ने बताया कि बिना डिफ्यूज किए ही यंत्र को धूप में रख दिया गया था, तापमान से दबाव बढ़ा जिसकी वजह से यंत्र फट गया। इसमें सीओ-2 होता है। 12 से 15 फायर फायर एक्सटिंग्विशर को मौके पर ही डिफ्यूज किया गया है। घटना के पास में कोई मौजूद होता तो जान भी जा सकती थी।

घटना कैंपस से भवन जाने वाले गेट के पास की है। बताया जा रहा है कि वहां काफी समय से एक दर्जन से अधिक फायर एक्सटिंग्विशर मशीन रखे हुए थे। पटना म्यूजियम के पास से गुजर रहे एक राहगीर ने बताया कि अचानक तेज धमका हुआ। थोड़ी देर में आसपास के लोग जुट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *