
मदनपुर थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर कुस्हा मोड़ के पास रविवार को सुबह जय मां गौरी बस के कंडक्टर व सदैल गांव निवासी 45 वर्षीय मंजय कुमार सिंह की पीटकर हत्या कर दी गई। बस नबीनगर से धनबाद जा रही थी, रास्ते में कुसहा के कुछ ग्रामीणों ने बस से कंडक्टर को खींचकर नीचे उतारा और डंडे से पीटने लगे। वह जमीन पर गिर गए, तब भी ग्रामीण पीटते रहे। सड़क पर तड़पकर कंडक्टर की मौत हो गई. परंतु उसे न तो बस के यात्री और न ही कोई ग्रामीण बचाने आया। बताया गया कि हाथ देने पर भी बस नहीं रोकने देने के विवाद में कंडक्टर की हत्या कर दी गई।
घटना के बाद कुसहा व सदैल के ग्रामीण आमने-सामने हो गए। आक्रोशित सदैल गांव के लोगों ने सुबह नौ बजे आगजनी कर जीटी रोड जाम कर दिया और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसी बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपितों के घरों पर हमला बोल दिया। कुसहा गांव निवासी रामसुंदर यादव की पानी लालमुनी देवी एवं प्रजेश यादव की पत्नी अमृता देवी की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी।
बाद में दोनों महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मदनपुर में भर्ती कराया गया। हमले के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाना चाहा तो वे लोग उन्हीं पर टूट पड़े। डंडे से पिटाई कर मदनपुर थाने के पुलिसकर्मी चंदन कुमार एवं सुशील कुमार चौधरी घायल कर दिया। उधर, छह घंटे तक ग्रामीण जीटी रोड पर हंगामा करते रहे, जिसको वाहनों की लंबी कतार लग गई। किसी तरह पुलिस अधिकारियों ने मामला शांत कराया। ग्रामीण घटनास्थल पर डीएम एवं एसपी को बुलाने की भांग कर रहे थे। घटना के बाद से दोनों के हैऔर कभी भी कोई घटना हो सकती है।