December 4, 2024

 गृहमंत्री अमित शाह ने उना जिले के अंब क्षेत्र में शनिवार को एक चुनावी रैली में कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत का अभिन्न अंग है। कांग्रेसी हमें डराते हैं कि पोओके की बात मत करो क्योंकि पाकिस्तान के पास एटम बम्ब है, लेकिन मैं देवभूमि-वीरभूमि से बोल रहा हूं कि हम भाजपा वाले हैं और एटम बम से नहीं डरते। पीओके हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे। गृहमंत्री शाह ने हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर और विधानसभा उपचुनावों में भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा, मैं मां चिंतपूर्णी की पावन भूमि से डंके की चोट पर बोल रहा हूं कि पोओके हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे। आप संसद में भी डराते थे कि अगर अनुच्छेद 370 हटाई गई तो खून की नदियां बहेंगी लेकिन राहुल गांधी आज पांच साल हो गए खून की नदियां तो छोड़ो, किसी की कंकड़ जलाने की हिम्मत भी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि ये मोदी सरकार है जो किसी से डरती नहीं है, बल्कि आंखों में आंखे डालकर दुश्मन को जबाब देती है और उसके घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने की हिम्मत रखती है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल में उपचुनाव भी हो रहे हैं इसलिए जनता से अपील है कि भाजपा प्रत्याशियों को वोट करके जितवाएं ताकि हिमाचल में भी कमल खिल सके। गृहमंत्री शाह ने मां चिंतपूर्णी, मां नैना देवी, मां ज्वाला मुखी और बाबा बालकनाथ जी को प्रणाम करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। शाह ने कहा कि पांच चरण में मोदी जी 310 पार कर चुके हैं और अब सातवें चरण में 400 पार करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी आप सभी की है। जबकि कांग्रेस 40 के नीचे सिमट रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *