June 19, 2025

जिले के दुल्हिन बाजार में शुक्रवार की शाम हुई दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं मसौढ़ी कार सवार महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए। दुल्हिन बाजार पालीगंज- मसौढ़ी मुख्य पथ पर दुल्हिन बाजार के भरतपुरा बाजार में शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रक ने शुक्रवार की शाम एक युवक को कुचल दिया, जिसकी मौत हो गई। युवक की पहचान भरतपुरा टोला निवासी श्रीभगवान बहेलिया के पुत्र इंदल बहेलिया (30 वर्ष) के रूप में की गई।

जानकारी के अनुसार, युवक इंदल शुक्रवार की शाम भरतपुरा बाजार से शाम को घर जा रहे थे। इसी दौरान घर के मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। स्वजनों के सहयोग से पालीगंज रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पटना एम्प्म्स रेफर कर दिया गया। एम्प्स पहुंचने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

शव के गांव पहुंचते ही पालीगंज-मसौढ़ी मुख्य पथ पर रख जामकर आगजनी की। इस दौरान वाहनों की कतार लगी रही। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही है। काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया गया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। थानाध्यक्ष सोनू कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *