
गया से किऊल, जमालपुर एवं भागलपुर के रास्ते हावड़ा जाने वाली गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में मंगलवार को सफर कर रहे एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतक धर्मेन्द्र साह (25 वर्ष) तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना गांव के सहदेव साह का पुत्र था। मृतक के पास जमीन के किसी केस से जुड़े कुछ कागजात बरामद हुए। आशंका जताई जा रही है कि जमीन के विवाद में युवक की हत्या की गई। किऊल स्टेशन से ट्रेन जैसे ही खुली यात्रियों से खचाखच भरी बोगी में चार बदमाशों में से एक ने युवक को गोली मारी और चेन पुलिंग
कर ट्रेन से उतरकर फरार हो गए।
जिस बोगी में वारदात हुई, उसमें मौजूद कुछ यात्रियों ने बताया कि चार बदमाशों में दो के पास पिस्टल थी। किऊल रेलवे स्टेशन से मंगलवार को दोपहर बाद लगभग 3.40 बजे ट्रेन जैसे ही खुली, आउटर सिग्नल, के निकट पहुंचते ही बोगी में मौजूद बदमाशों ने धर्मेंद्र साह के सिर में गोली मारी और फरार हो गए।