July 20, 2025

रामनगर-बेतिया मुख्य मार्ग पर महुई मोड़ के समीप सड़क हादसे में रविवार को देर शाम एक ही परिवार के पिता और दो पुत्रों की मौत हो गयी। पत्नी और एक बेटा गंभीर अवस्था में हैं। उन्हें स्थानीय पीएचसी से सदर अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया गया।

जानकारी धोकरहा पंचायत के पचरुखिया गांव निवासी अजीत राम (30), उसके पुत्र मन्नू कुमार (पांच), रितेश कुमार (सात), प्रिंस कुमार व पत्नी सुनीता देवी महुई गांव के मोड़ के पास खड़े थे। अजीत सभी को लेकर अपने मामा लौरिया थाने के धोबनी के घर नवमी का भोज खाकर लौट रहे थे। उसी समय एक लाल रंग की अनियंत्रित कार ने सभी को कुचल दिया। नतीजतन घटनास्थल पर ही तीन की मौत हो गयी। घटना के बाद कार एक पेड़ से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गयीল।

पुलिस ने कार में सवार तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घायल सुनीता देवी पति अजीत राम, प्रिंस कुमार पिता अजीत राम को बेतिया रेफर किया गया है। डॉ शाहिद ने बताया तीन लोगों का शव लाया गया।दो लोगों को प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *