
सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन को गुरुवार की रात पांच मिनट रोककर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने एक कोच से 20 बैग में शराब के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। जीआरपी पोस्ट प्रभारी निरीक्षक विजयेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में पटना के नेउरा निवासी विकास कुमार, आरा के रवि टोला निवासी टुन्ना कुमार, वैशाली के जन्दाहा निवासी अमरेश कुमार, पटना के मनेर निवासी अक्षय कुमार, आरा के जमीरा निवासी विश्वकर्मा कुमार, आरा के ही उदवंत नगर निवासी पप्पु कुमार और आरा के इब्राहिम नगर निवासी अभिषेक कुमार शामिल हैं। सभी तस्करों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है।