
जिले के बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र के शाहजहांपुर में गोली मारकर दो युवकों की हत्या कर दी गई। इनमें एक नालंदा व दूसरा बेतिया का निवासी है। शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के खरभैया-एरई ग्रामीण पथ पर मंगलवार की सुबह पुलिस ने दो युवकों के शव बरामद किए। दोनों के सिर में दो-तीन गोलियां लगी थीं। उनके शव सौ मीटर की दूरी पर मिले थे।
मौके से छह खोखे और तीन जोड़ी चप्पल भी बरामद हुई थी। जेब से मिले मोबाइल से मृतकों की पहचान नालंदा जिले के नगरनौसा थानांतर्गत भोभी निवासी सौरभ कुमार (22) और बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के रहने वाले आनंद कुमार (25) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात करीब एक बजे दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि आनंद कुमार की पत्नी से पुलिस ने बात की। वह एएनएम हैं। उनके मोबाइल से हथियार के साथ कुछ तस्वीरें भी मिली हैं। प्रथमदृष्टया माना जा रहा है कि दोनों की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। पैसे के लेनदेन में हत्या किए जाने का अंदेशा लगाया जा रहा है। एफएसएल की टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।