
शादी के दो दिन पूर्व ही 15 से 20 बदमाशों ने कटहरा थाना क्षेत्र के एक गांव के घर में फायरिंग करते हुए घुसे और युवती का अपहरण कर लिया। भाग रहे बदमाशों में से एक को घरवालों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में सूचना पर पुलिस ने बदमाश को कब्जे में लेकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस इस घटना को प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है।
इस मामले में कटहरा थानाध्यक्ष शशिकांत प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी कर पुलिस जांच में जुटी है। युवती की छह फरवरी को हल्दी रस्म व मटकोर और सात फरवरी को शादी की तिथि निर्धारित थी। पूरा परिवार इसकी तैयारी में जुटा था। इसी बीच मंगलवार की रात लगभग एक बजे दो महिंद्रा थार और एक फर्च्यूनर से पिस्तौल और तलवार लहराते आए 15-20 बदमाशों ने घर पर हमला कर दिया। घर के मुख्य द्वार के हैंडिल को खंती से टेढ़ा कर अंदर प्रवेश कर गए।
हथियार के बल पर घर के लोगों को बंधक बना लिया और एक साथ सोई तीन बहनों में से सबसे बड़ी को खींचकर उठा लिया। विरोध करने पर परिवार के सदस्यों की पिटाई की गई। शोरगुल सुनकर ग्रामीण जुटे तो फायरिंग करते हुए बदमाश युवती को वाहन में बैठाकर भाग निकले। बदमाशों में कुछ पुलिस की वर्दी और कुछ नकाब में थे। एक बदमाश पकड़ा गया। मामले में अपहृता के पिता ने मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाने के पानापुर निवासी सुबोध झा के पुत्र विक्की झा सहित 20 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। जिसमें युवती के अपहरण के साथ शादी के लिए रखे आभूषण एवं नकद 03 लाख 14 हजार रुपये लूटने का भी आरोप हैं।