
टीआरडी बिल्डिंग के पीछे सहरसा यार्ड में रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे शंटिंग के दौरान इंजन की चपेट में आकर दोरेलकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए। प्वाइंट्समैन मनोज प्रताप का दायां हाथ कटकर अलग हो गया।वहीं प्वाइंट्समैन पंकज कुमार के बाएं पैर का एड़ी कटने से गहरा जख्म हुआ है।
हादसे के शिकार दोनों प्वाइंट्समैन को शहर के गांधी पथस्थित निजी अस्पताल के आईसीयू में रखकर उनका इलाज शुरू किया गया। कुछ घंटे बाद ही उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। रेल कर्मचारियों के अनुसार मुख्य लाइन से सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत ट्रेन गुजर रही थी और दूसरी लाइन पर पूर्णिया कोर्ट से आई कोसी एक्सप्रेस के इंजन को हटाकर शंटिंग कराया जा रहा था।
शंटिंग के दौरान प्वाइंट्समैन इंजन की चपेट में कैसे आए, यह जांच का विषय है। समस्तीपुर मंडल के पीआरओ रंजीत ने कहा कि मंडल रेल प्रबंधक की ओर से गठित कमेटी घटना की जांच कर रही है।