September 13, 2024

 मुजफ्फरपुर में पुलिस की सर्तकता बड़ी बैंक लूट की घटना टल गई। बाइक सवार 5 बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में 10 राउंड फायरिंग हुई। जिसमें 2 लुटेरे घायल हो गए हैं। और हथियार बरामद हुए हैं। मुजफ्फरपुर के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा चौक स्थित इंडियन बैंक की शाखा लूटने आए छह अपराधियों से सोमवार की दोपहर करीब चार बजे स्थानीय थाने की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस और अपराधियों के बीच बनघारा चौक पर बैंक के पीछे मुठभेड़ हुई। इसमें सरैया थाने के विशनपुरा निवासी सुंदरम कुमार और मनियारी के माधोपुर सुस्ता निवासी दीपू कुमार के पैर में गोली लगी है।

सुंदरम के पैर में दो गोली लगी है, जबकि दीपू को एक गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए पुलिस ने एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके से एक 9 एमएम की पिस्टल और एक कट्टा बरामद हुआ है।इसी दौरान बनघारा चौक स्थित इंडियन बैंक में अपराधियों के धावा बोलने की सूचना मिली। पुलिस जब पहुंची तो अपराधियों को भनक लग गई और बैंक के पास से भागने लगे। भागने के दौरान अपराधियों ने पिस्टल और कट्टा से फायरिंग की। अपराधियों ने 12 राउंड फायरिंग की है। इसमें कई गोली पुलिस की बोलेरो में लगी। बोलेरो में बैठे थानेदार मनमोहन कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे।

मुठभेड़ में गोली से घायल दोनों अपराधियों को पुलिस टीम इलाज के लिए मीनापुर पीएचसी ले गई, जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया गया है। सुंदरम के पैर में दो गोली लगी है जबकि दीपू के पैर में एक गोली लगी है। पहले भी अपराधियों का यह गैंग मीनापुर में बैंक लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस के अनुसार सुंदरम पर लूटपाट के एक दर्जन केस दर्ज हैं। इसका गैंग अलग-अलग राज्यों में घूमकर बैंक लूट की वारदात को अंजाम देता है। हाल में ओडिशा में इस गैंग ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *