
पार्श्व गायक उदित नारायण शुक्रवार को सुपौल जिले के परिवार न्यायालय में पेश हुए। इनके विरुद्ध पत्नी रंजना झा ने उक्त कोर्ट में केस दर्ज कराया है। कोर्ट द्वारा उन्हें समन जारी किया गया था। पहली बार उदित नारायण ने मामले में कोर्ट में उपस्थित हुए।
दरअसल, उदित नारायण की पत्नी रंजना झा ने पत्नी का दर्जा दिए जाने एवं मेंटीनेंस को लेकर मामला दर्ज कराया है। मामले में रंजना के वकील अजय कुमार ने बताया कि 1984 में रंजना की शादी उदित नारायण से हुई थी। बाद के दिनों में उदित ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली और उन्होंने इनकी देखभाल करना भी छोड़ दिया।
इतना ही नहीं, अपनी पत्नी मानने से भी इन्कार कर दिया। इसी विवाद के चलते रंजना ने उदित के विरुद्ध 2022 में मेंटीनेंस और संपत्ति व पैसे की मांग को लेकर कोर्ट में केस दर्ज कराया था। इधर, जब शुक्रवार को उदित पहली बार इस वाद में पेश हुए तो कोर्ट ने दोनों पक्षों को सामने रखकर काउंसलिंग की और उनकी दलीलें सुनीं।