July 20, 2025

सदर थाना के बीबीगंज मोड़ के पास स्थित आईडीबीआई की एटीएम मशीन को शातिरों ने गैस कटर से काटकर कैश चोरी का प्रयास किया है। गैस कटर से काटे जाने के कारण एटीएम के कैश बॉक्स में रखे साढ़े चार लाख रुपये जल गए। घटना सोमवार की रात करीब साढ़े तीन बजे की है। बैंक के मैनेजर रमेश चंद्र ने मंगलवार को सदर थाने में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर कराई है।

सूचना पर सदर थानेदार अस्मित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार सुबह मौके पर पहुंचकर छानबीन की। एफएसएल टीम को बुलाया गया। सीसीटीवी में बदमाश करीब ढाई बजे आते दिखे हैं। तीन बदमाश सर से पांव तक कपड़े से खुद को ढंके थे। हाथ में गलब्स लगा रखा था।

एटीएम में घुसते ही लंबे कद के एक बदमाश ने सीसीटीवी पर काला स्प्रे पेंट कर दिया। इसके बाद गैस कटर से एटीएम को आराम से काटा। कैश बॉक्स निकालना मुश्किल होता है, इसलिए काटने में कैश बॉक्स के अंदर रखे रुपये जल गए। सदर एसडीपीओ ने बताया कि मामले में सीसीटीवी से सुराग ढूंढ़ा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *