मनुआपुल थाने से करीब डेढ़ किमी दूर वैष्णवी कालोनी में सुनसान जगह पर मंगलवार शाम प्रेमी से मिलने पहुंची युवती के साथ चार युवकों ने दुष्कर्म किया। आरोपितों ने पीड़िता के प्रेमी व उसके दोस्त को मारपीट कर भगा दिया। प्रेमी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को गंभीर स्थिति में गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी डा. शौर्य सुमन ने बताया कि चार युवकों ने युवती से दुष्कर्म किया है। मामले में महिला थाने में सामूहिक
दुष्कर्म व अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी की गई है। गिरफ्तार आरोपित कालीबाग थाना क्षेत्र के छावनी वार्ड पांच निवासी इरशाद कुरैशी, शहजाद, बैदुल खान व फरहान उर्फ फरान आलम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि युवती अपने प्रेमी से मिलने वैष्णवी कालोनी में पहुंची थी।
प्रेमी युगल सुनसान जगह पर बात कर रहे थे। वहां पर प्रेमी का दोस्त भी था। इसी दौरान चारों आरोपित आए और युवती के प्रेमी और उसके दोस्त को मारपीट कर भगा दिया। इसके बाद युवती के साथ दुष्कर्म किया।