June 19, 2025

एनएच- 27 स्थित बंगरी ओवर ब्रिज पर बुधवार की रात करीब 10 बजे सुपौल से गुड़‌गांव जाने वाली शिवगुरु कंपनी की एक यात्री बस धू-धूकर जलने लगी। हालांकि, इस दौरान बस में सवार करीब 125 यात्री किसी तरह सुरक्षित बाहर निकले। वहीं अफरातफरी में करीब एक दर्जन यात्री उतरने के दौरान घायल हो गए।

आग इस कदर फैली कि लोग अपना सामान बस से बाहर नहीं निकाल सके। बस के साथ उनके समान भी जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंचे पीपराकोठी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बाद में अग्निमशन वाहन के पहुंचने पर काबू पाया गया। घटना का कारण इंजन में शार्ट सर्किट बताया गया।

पुलिस ने घायलों को एनएच की एंबुलेंस से मोतिहारी भेजा। रात में ही अन्य वाहनों से यात्री गंतव्य की रवाना हो गए। यात्रियों ने बताया कि घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर पहले से आग सुलग रही थी। फिर भी चालक जबरदस्ती बस चला रहा था। बंगरी ओवरब्रिज पर पहुंचते ही जब बस में आग फैल गई तो चालक ने बस रोकी और फरार हो गया। यात्री किसी तरह बस के बाहर निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *