
स्थानीय थाना क्षेत्र के पंडपा गांव में बुधवार की दोपहर जमीन पर कब्जे को दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. जमीन के भूखंड पर दो गुटों ने दावा जताया. घटना के पहले दोनों पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी भी हुई है. फिर एक गुट ने आठ राउंड फायरिंग की. सदर एसडीपीओ हुल्लास कुमार ने बताया कि पुलिस ने चार राइफल, एक रिवॉल्वर के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया. साथ में राइफल की 94 और रिवॉल्वर की 15 गोलियां भी बरामद हुईं. तीन वाहन में एक फार्च्यूनर, एक थार के अलावा एक पंच को जब्त किया गया।
थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी ने बताया गिरफ्तार आरोपितों में भोजपुर जिले के एक, नालंदा जिले के एक, बक्सर के डुमरांव के दो, पटना जिले के पालीगंज के दो, नौबतपुर के एक व शेखपुरा के एक आरोपित शामिल हैं. इस घटना में दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी हुई. इसमें दो लोग जख्मी हो गये। एक पक्ष के पंडपा निवासी अर्जुन रविदास व दूसरे पक्ष के पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के लदमा निवासी अरविंद सिंह उर्फ अरविंद पहलवान हैं. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी, एसडीओ अखिलेश कुमार, सदर एसडीपीओ बाढ़ के लदमा निवासी अरविंद सिंह का दावा, हमने खरीदी है जमीन पटना जिले के बाढ़ स्थित लदमा निवासी अरविंद सिंह उर्फ अरविंद पहलवान विभिन्न जिलों के बदमाशों के साथ हथियार से लैस होकर पंडपा गांव में खरीदी गयी भूमि पर गेट लगाने के लिए आये थे. अरविंद सिंह का कहना था कि मैंने जमीन खरीदी है।
भूखंड पर बसे अनुसूचित जाति के परिवारों ने बताया- सरकार से मिला है बासगीत का पर्चा जमीन पर कब्जे को लेकर पंडपा गांव के अनुसूचित परिवारों ने विरोध किया. अनुसूचित जाति के परिवारों का कहना था कि इस भूमि का बासगीत पर्चा मिला हुआ है. पंडपा गांव में एक भूखंड है, जो रैयती है। लेकिन, पंडपा गांव के कुछ अनुसूचित परिवार बसे हुए हैं, जिनके पास बासगीत पर्चा भी है। हुलास कुमार, हिसुआ इंस्पेक्टर रंजन कुमार, सीओ रइस आलम भी पहुंचे और मामले की जांच की. वहीं, सीओ ने कहा कि यह भूमि रैयती है अनुसूचित परिवार के नाम से भूमि का दाखिल-खरीज नहीं हुआ है।