December 13, 2024

 विहटा थाने से कुछ दूरी पर गोकुलपुर स्थित उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक में सोमवार को दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया और 14 लाख नकदी लूट ली। डकैतों ने गार्ड समेत बैंक के सभी कर्मियों और मौके पर मौजूद ग्राहकों को बाथरूम में बंद कर दिया। लूटपाट के बाद सभी फरार हो गए। सूचना मिलते ही एसडीपीओ द्वितीय पंकज कुमार मिश्रा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके की नाकाबंदी कर दी। लेकिन, डकैतों का कोई सुराग नहीं लगा। पूछताछ में कर्मियों ने बताया कि डकैत आधा दर्जन की संख्या में थे। सभी ने चेहरे को गमछे और मास्क से ढक रखा था। डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हुलिए से आरोपितों की पहचान की जा रही है।

बैंक खुलने के पौने चार घंटे बाद हुई वारदातः बैंक हमेशा की तरह सुबह सात बजे खुल गया था। लगभग पौने चार घंटे बाद 10:45 बजे एक अपराधी ग्राहक बनकर आया और गार्ड से बातचीत करने लगा। इस बीच उसके पांच साथी और पहुंच गए। उन्होंने गार्ड को पिस्तौल सटा दी और बैंक के अंदर लेकर आए। जब तक ग्राहक और कर्मचारी समझ पाते, तब तक हथियारबंद अपराधियों ने सभी को कब्जे में ले लिया और सभी को बाथरूम में बंद कर दिया। इस बीच कैश इंचार्ज से तिजोरी की चाबी छीन ली, फिर उसे खोल कर 14 लाख रुपये निकाल लिए। ऐसा माना जा रहा है कि डकैतों ने अच्छी तरह रेकी कर रखी होगी। उन्हें मालूम था कि नकदी कहां रहती है और उसकी, चाबी किसके पास होगी। मात्र 10 मिनट में तिजोरी खोली कर डकैत भाग निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *