October 6, 2024

बालू के अवैध खनन और सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचने के मामले में ईडी ने आदित्य मल्टीकॉम के चार्टर्ड अकाउंटेंट जयनारायण गुप्ता को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले इसी कंपनी के पूर्व निदेशक अजय सिंह को ईडी नै गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मंगलवार को ईडी ने कोलकाता स्थित आदित्य मल्टीकॉम के दो ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। एक टीम ने उत्तर कोलकाता के अबतक 11 लोगों को ईडी भेज चुकी जेल बालू के अवैध खनन के आरोप में ईडी अबतक 11 बालू माफियाओं और उनसे जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बालू सिंडिकेट से जुड़े करीब 50 लोग अभी ईडी के रडार पर हैं। इनमें ब्रॉडसन और आदित्य मल्टीकॉम के लोग प्रमुख रूप से हैं। ईडी ने 28 सितंबर को धनबाद के बालू कारोबारी अजय सिंह और 20 सितंबर को पुंज सिंह को गिरफ्तार किया था।

मानिकतला मेन रोड स्थित एक आवासीय परिसर और दूसरी टीम ने मध्य कोलकाता में वाटरलू बिल्डिंग में एक आवासीय फ्लैट में एक साथ छापेमारी की। दोनों जगहों से 35 लाख रुपए बरामद किए गए। जयनारायण गुप्ता ने जांच एजेंसी को यह नहीं बताया कि रकम का स्रोत क्या है। सूत्रों के अनुसार ईडी को जयनारायण के ठिकाने से वित्तीय लेन-देन में गड़बड़ी की जानकारी मिली है। उनसे घंटों देर तक ईडी की टीम ने पूछताछ की, फिर गिरफ्तार कर लिया। खास बात यह है कि मल्टीकॉम का एड्रेस जयनारायण गुप्ता का आवास ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *